पुलिस महिला हेल्प डेस्क की कुर्सी पर बनियान पहन कर बैठे थे SHO. फोटो वायरल हुआ तो हो गए लाइन हाजिर

पुलिस महिला हेल्प डेस्क की कुर्सी पर बनियान पहन कर बैठे थे SHO. फोटो वायरल तो हो गए लाइन हाजिर।

Viral news of kanpur

 

दरअसल मामला यूपी के कानपुर जिले के रेवुना थाना का है जहां थाना अध्यक्ष श्रवण कुमार तिवारी महिला हेल्प डेस्क की कुर्सी पर बनियान और गमछा में बैठे नजर आए

इस अभद्र तरीके से बैठना थाना अध्यक्ष श्रवण कुमार तिवारी को भारी पड़ गया।

 

कानपुर जिले के रेउना महिला ह बनियान पहन कर बैठे नजर आए थानेदार , सूचना मिलने पर अधिकारियों ने मामले की जांच की और श्रवण कुमार तिवारी को लाइन हाजिर कर दिया। हालांकि प्राप्त फोटो की पुष्टि uptaazatime.com नहीं करता है।

सोमवार को सोशल मीडिया पर यह फोटो खूब वायरल हुई जिसमें रेउना के थानाध्यक्ष श्रवण कुमार तिवारी महिला हेलो डेस्क की कुर्सी पर बनियान और गमझे में दिखाई दे रहे है और बगल में एक महिला भी बैठी हुई है और सामने एक मेल कांस्टेबल खड़ा है

थानाध्यक्ष कुछ काम करते हुए दिखाई दे रहे है उन्होंने अपने बचाव में कहा कि वह नहाने जा रहे थे लकिन बाथरूम में पहले से कोई था तो वह वहीं बैठ गए । अधिकारियों ने मामले की जांच करके थानाध्यक्ष श्रवण कुमार तिवारी को लाइन हाजिर कर दिया।

और मामले की जानकारी की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *