जानें कौन हैं Randeep Hooda की पत्नी Lin Laishra : Raandeep Hooda Wife

जानें कौन हैं Randeep Hooda की पत्नी Lin Laishra :  Raandeep Hooda Wife

◾ एक्टर Randeep  ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर  करके इस गुड न्यूज को अपने फैंस के साथ शेयर किया है.

                  Randeep Hodda Wife

◾उन्होंने बताया कि वह 29 नवंबर को Imfal में लिन लैशराम के साथ शादी के बंधन में बंधने जा रहे है।

 

◾लिन के बारें में काफी कम लोगों को पता होगा कि वह पेशे से एक मॉडल, एक्टर और बिजनेस वुमन हैं.

Randeep के पोस्ट के बाद उनके फैंस में गापसप होने लगी कि आखिर कों है लिन लैशराम
◾हम आपको यह भी बता दें कि लिन लैशराम बॉलीवुड के कई बड़े बड़े सेलेब्स के साथ भी काम कर चुकी हैं.  और कई फिल्मों में आ चुकी है लेकिन आपको यह जानकर आशचर्य होगा कि लिन ने अपनी फिल्मी करियर की शुरुआत शाहरुख खान की फिल्म ओम शांति ओम’ से की थी.
🔻 लिन की कुछ फिल्में♂️🔻
इसके अलावा लिन ने प्रियंका चोपड़ा की फिल्म ‘मैरी कॉम’ में भी काम किया है. लिन ‘रंगून’ और ‘उमरिका’ जैसी फिल्मों का भी हिस्सा रह चुकी हैं.और यह एक ऐसी एक्ट्रेसेस है।
🔻लिन कितना famous है।
हांलाकि, इंडस्ट्री में लिन को कुछ खास पहचान नहीं मिली हैं. फिल्मों से। वहीं सोशल मीडिया पर भी उनके 93 हजार के करीब फॉलोअर्स हैं. बता दें कि रणदीप और लिन के बीच 10 साल का फर्क है. रणदीप 47 के हैं तो लिन 37 साल की है.
 < Randeep Hooda Movies >
1. Love khichadi
2. Sarbjit
3. Extraction
4. Highway
5. Murder 3
6. Kick
7. Sultan
8. Do Lafzon ki kahani
9. Laal Rang
10.Rang Rashiya
11. Radhe
12.Swatantra
13. Baaghi 2
14. Jannat 2
15. Extraction 2
16. Love Aaj kal
17. Sergeant
18. Once Upon a time in mumbai
19. Mai Aur Charles
etc
     < Movies of Lin Laishram >
1. Rangoon
2. Marry com
3. Umrika
4. Om Shanti OM

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *